चौकी इंचार्ज की सराहनीय पहल

  • कौन कहता है कि पुलिस वालों के पास दिल नहीं होता
  • आर के नगर चौकी इंचार्ज राजन कुमार मौर्य का सराहनीय 

किशोर मोहन गुप्ता

कानपुर के आर के नगर चौकी इंचार्ज की सराहनीय पहल देखने को मिली, सड़क पर सो रहे लोगों को चौकी इंचार्ज ने दिये कंबल कौन कहता है कि पुलिस वालों के पास दिल नहीं होता। 

आज कानपुर के नजीराबाद थाने के आर के नगर चौकी इंचार्ज राजन कुमार मौर्य जब रात में अपने छेत् में गस्त कर रहे थे तभी उनकी नजर फुटपाथ पर केवल बोरी व चादर में सो रहे लोगों की तरफ पड़ी तो उन्होंने अपने वेतन के पैसे निकाल कर 20 गर्म कंबल तुरंत जा कर खरीदे और सड़क पर सो रहे लोगों को अपने हाथों से कम्बल दिये।

चौकी इंचार्ज राजन कुमार ने बताया कि इस तरह से मैने सिर्फ कुछ लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह से वह बेसहारा लोगों की मदद करते रहेंगे।



टिप्पणियाँ