अन्वय़ मौर्य ने बांसुरी की धुन पर जीता लोगों का दिल

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ। नव वर्ष के पहले कार्य दिवस पर लखनऊ स्थित भारत सरकार की विश्वविख्यात प्रयोगशाला सीएसआईआर–सीडीआरआई में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो.तपस के कुंडू के नूतनवर्ष के अभिभाषण से हुआ। 

तत्पश्चात भातखंडे विश्वविद्यालय के छात्रों का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा साथ में मास्टर अन्वय मौर्य ने बांसुरी की संगत पर अच्युतम केशवम की मधुर प्रस्तुति दी और वहा पर सीडीआरआई संस्थान के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



टिप्पणियाँ