पाल, बघेल तथा धनगर समाज का गौरवपूर्ण तथा न्यायपूर्ण इतिहास रहा है!

अखिल भारतीय पाल महासभा के सम्मेलन, कानपुर में 154 मेधावी सम्मानित

प्रकाश शुक्ला 

कानपुर। अखिल भारतीय पाल महासभा, शाखा कानपुर, उत्तर प्रदेश एवं अहिल्या बाई होल्कर शिक्षा एवं समाजोत्थान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 29वां विशाल पाल महासम्मेलन एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के 154 मेधावियों को सम्मानित किया गया। डा. चिरंजीलाल राष्ट्रीय इण्टर कालेज, किदवई नगर मंे शनिवार को आयोजित इस महासम्मेलन में भारी संख्या मंे पाल, बघेल व धनगर समाज के लोगों ने भाग लिया। महासम्मेलन का शुभारम्भ मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर तथा समाज के महापुरूषों के भव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा फूलमालायें पहनाकर हुआ।  

मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचैरी ने कहा कि पाल, बघेल तथा धनगर समाज का गौरवपूर्ण तथा न्यायपूर्ण इतिहास रहा है। यह समाज अहिल्याबाई होल्कर का वंशज है। मातुश्री ने ही धर्म में न केवल अपने राज्य बल्कि पूरे भारत वर्ष में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विशेष मुख्य वक्ता के रूप से पधारे केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि बच्चों को बाल्यावस्था से ही कानून पालक तथा न्यायप्रिय बनाने के लिए परिवार में माता-पिता तथा विद्यालय में शिक्षकों को पूरे मनोयोग से प्रयास करना चाहिए। 

प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने इस अवसर पर शैक्षिक पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रदीपजी पाल तथा 11 वर्षीय बालक कोडिंग मास्टर देवांश धनगर को सार्टीफिकेट तथा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर प्रदीपजी पाल ने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग से विश्व को बदला जा सकता है। 21वीं सदी के अनुकूल बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने के साथ ही विश्व नागरिक के रूप में विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारिवारिक एकता, जय जगत, वसुधैव कुटुम्बकम्, विश्व एकता की शिक्षा इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हम पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज वैवाहिक वेबसाइट, हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र, मोहन धारा राष्ट्रीय दैनिक एवं सोशल मीडियम के विभिन्न माध्यमों से इस पुनीत कार्य को व्यापक रूप से कर रहे हैं। सम्मेलन के संरक्षक व संयोजक पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा लक्ष्य प्राप्ति के लिए सामाजिक एकता जरूरी है। हम सभी संकल्प लें कि हम संगठित होकर समाज को मजबूत करेंगे। 

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री महाराष्ट्र महादेव जानकार, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरूण पाल, विधायक दिल्ली दिनेश मोहनिया, एसीएम दीपक पाल, सम्पल पाल, जानकी पाल आदि ने भी समाज को समाजोपयोगी विचारों से प्रेरित किया। महासम्मेलन के सुन्दर, व्यवस्थित तथा अनुशासित व्यवस्था करने में अध्यक्ष रामकृपाल पाल, बृजेश प्रता सिंह पाल, भगीरथ पाल सहित सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। लखनऊ से पाल वल्र्ड टाइम्स के प्रतिनिधियों के रूप में उमाजी पाल, श्रीराम पाल, विश्व पाल, आगरा से लाखन पाल धनगर ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ