लालगंज के अतरैला राजा के पास 3037 करोड से बने फोर लाईन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री नितिन गटकरी उद्घाटन करने पहुँचे
कार्यालय संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के लालगंज के अतरैला राजा के पास फोन लाइन पर बने टोल प्लाजा का उद्घाटन करने प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री नितिन गटकरी पहुंच कर कई योजनाओं का उद्घाटन किए तथा मंत्री द्वारा बताया गया गया कि देश का बिकाश कब होगा जब रोड अच्छी होगी भारतीय जनता पार्टी के लिए के द्वारा उत्तर प्रदेश मे कई फोर लाइन सड़कों का निर्माण किया जा चुका है तथा मंच पर बिराजमान बिधायक सुचिमिता मौर्य व मंत्रीअनुप्रिया पटेल व विधायक राहुल प्रकाश व उर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल व बिधायक रत्नाकर इत्यादि लोग बिराजमान थे तथा नितिन गटकरी द्वारा बताया गया मिर्जापुर में कई सड़कों का न्यू निर्माण के लिए प्रस्ताव भी पास किए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें