रामपाल मौर्य पी जी कॉलेज में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ
प्रमुख संवाददाता
फतेहपुर। हथगाम रामपाल मौर्य पी जी कॉलेज सुल्तानपुर घोष खागा फतेहपुर में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड चित्रकूट द्वारा मुन्नालाल मौर्य कल्याणकारी संस्था एच.आई.जी. 1065 एल.डी.ए. कालोनी कानपुर रोड लखनऊ के सौजन्य से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कॉलेज की प्रबंधिका ऊषा मौर्य एवं मुन्ना लाल मौर्य कल्याणकारी संस्था के सचिव योगेन्द्र मौर्य व कोषाध्यक्ष विकल्प मौर्य की उपस्थिति में विशाल नेत्र शिविर एवं निशुल्क औषधि वितरण किया गया।
आज के शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अपनी जांच कराई तथा लगभग 30 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित कर बस द्वारा जानकी कुण्ड चित्रकूट भेजा गया। शिविर में श्रीमती मौर्य ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए इस तरह के पुनीत कार्यों हेतु मुन्ना लालमौर्य कल्याणकारी संस्था हर संभव मदद करती रहेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डीएलएड विभाग के छात्र/छात्राओं तथा महाविद्यालय के सहयोग से राहगीरों एवं मरीजों को निशुल्क चाय वितरण किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती ऊषा मौर्य, मुन्नालाल मौर्य कल्याणकारी संस्था के सचिव योगेन्द्रनाथ मौर्य, कोषाध्यक्ष विकल्प मौर्य तथा महाविद्यालय के स्टाफ डॉ ऊषा श्रीवास्तव, डॉ श्रीनाथ, डॉ राजेश शर्मा, धर्मराज मौर्य, अमित कुमार, देवीदीन मौर्य, सुजीत सिंह, सैय्यद माजिद अली, जितेन्द्र मौर्य तथा समस्त स्टाफ व छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें