उत्तर प्रदेश में नियुक्त हुए सुलह अधिकारी प्रांशु मौर्य

 

लखनऊ योगी सरकार चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए तैयारी पर लग गई है लंबे समय से रिक्त पदों पर नियुक्तियां तेजी से की जाने लगी हैं, शासन के आदेश के बाद विभिन्न जनपदों में सुलह अधिकारी के पदों पर नियुक्ति कर दी गई हैं लखनऊ का जिम्मा अधिवक्ता प्रांशु मौर्य को दिया गया है। माना जाता है कि लखनऊ प्रदेश की राजधानी होने के नाते बेहद अहम है। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जिलों में जिला स्तरीय अपीलीय अधिकरण और तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में भरण-पोषण अधिकरण का गठन किया गया है। अधिकरण में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित विवादों का समाधान के लिए सुलह अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 

सुलह अधिकारी वृद्धाश्रमों का माह में दो बार निरीक्षण करेंगे एवं उपेक्षित मां-बाप व वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निवारण करेंगे। जनपद स्तर पर होने वाले थाना दिवस में उपस्थित रहकर वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने में सहयोग करेंगे। बधाई देने वालों मे अवध बार के अध्यक्ष राकेश चौधरी, अधिवक्ता प्रेम सिंह, लल्ला जी मौर्य, विमल वर्मा, एस के सिंह, पवन मौर्य, सन्तोष सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ