उन्नाव मे झोला छाप डॉक्टरों पर नही है लगाम कर रहे लोगो का काम तमाम

 संवाददाता:धीरज तिवारी 

उन्नाव:ग्राम सभा असरेंदा में झोलाछाप डॉक्टर दे रहे मौत की दावत डॉ राजेश कुमार यादव असरेंदा में क्लीनिक चला रहे हैं क्लीनिक में हॉस्पिटल की भी व्यवस्था पूरी बना के रखे हैं तीन-चार तखत चरपईया सब व्यवस्था कर रखे हैं जबकि कोई डिग्री नहीं है मरीजों के साथ खिलवाड़ करते हैं काफी संख्या में ग्रामीणों को इनकी दवा रिएक्शन भी हुआ है लेकिन फिर भी गांव के अंदर कुंडली मारकर बैठे हुए है जबकि इसी ग्राम सभा असरेंदा में 10 से 15 साल पहले एक लड़की इन्हीं के द्वारा इंजेक्शन देने से उसकी मौत भी हो गई थी मौत के जिम्मेदार यह डॉक्टर राजेश यादव हैं पीड़ित का कहना है कि हम गरीब व दलित होने के कारण चुपचाप बैठ गए कुछ नहीं बोले लेकिन अब तो कम से कम और आदमियों को मौत के घाट ना उतरना पड़े l जबकि पहले इनकी शिकायत लिखित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने किया था उसके बावजूद भी यह निर्भय होकर आज भी क्लीनिक चला रहे हैं।

टिप्पणियाँ