मीरजापुर लालगंज

कनेक्शन के नाम पर घूस लेते अवर अभियंता का वीडियो वायरल

  • अवैध कनेक्शन पैसे लेकर काफी मात्रा में चला रहे.
  • विद्युत विभाग को लग रहा 30 से 40 हजार का प्रति वर्ष का चूना.

संतोष कुमार 

मिर्जापुर जनपद के थाना क्षेत्र लालगंज के अन्तर्गत दुबार बाजार से कुछ ही दूरी पर स्थित 33/11 उपकेंद्र पतार कला उपकेंद्र पर कनेक्शन के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है जिसमें अवर अभियंता अवधेश कुमार के द्वारा कनेक्शन के नाम पर ₹10000 का मांग की गई थी उनका कहना था कि यह दो पावर हाउस के बीच का बॉर्डर का मामला है जो कोल कम और अमोई का बॉर्डर है बॉर्डर पर कनेक्शन कराने का चार्ज दोगुना लगता हैजिस वीडियो में पैसे की मांग की गई है उसमें आप खुद देख सकते हैं कि बार बार कहने पर भी  नहीं करने का सिर हिलाकर संकेत दिया जा रहा है आपको पुनः बताते चले की यह पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के थाना क्षेत्र लालगंज के 33 /11 उपकेंद्र पतार कला दुबार कला का मामला है जो कोलकम में कनेक्शन के नाम पर वसूली की जा रही है पतार कला और दीप नगर पावर हाउस का बॉर्डर होने के कारण यहां पर जेई मनमानी ढंग से पैसा वसूली करते हुए नजर आ रहे हैं और करते रहते है.

और उसी के बगल में ₹8500 लेकर एक अवैध कनेक्शन चल  रहा है जो अंबुज मोर्या पुत्र होरी लाल मौर्या के नाम पर अवैध कनेक्शन चल रहा है उस पर जेई और लाइनमैन की मिलीभगत से 3 साल से अवैध कनेक्शन चल रहा है.

जेई से इसकी शिकायत की जाती है तो यही कहते हैं कि हम कुछ भी करें उस पर कोई कुछ नहीं कर सकता है. ओ कनेक्शन की राशि सबको 24  सौ रुपये  का ही दिया जा रहा हैबाकी पैसा जेई और लाइनमैन डकार जा रहे हैं.

अवर अभियन्ता अवधेश कुमार के द्वारा उपकेंद्र 33 /11 पतार कला लालगंज मीरजापुर पर कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा यहां पर आए एक उपभोक्ता के द्वारा कागजी कार्रवाई करने और कागज बनाने के नाम पर ₹10000 रुपया मांगा जा रहा है।

आपको बताते चलें कि जेई और यहां के लाइनमैन के द्वारा सैकड़ों बिना कनेक्शन के विद्युत कनेक्शन जोड़ा गया है उस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है यहां नए उपभोक्ताओं के साथ पैसा मांग कर ही कनेक्शन किया जा रहा है.

टिप्पणियाँ