बाराबीरवा में चल रही अवैध बसों से वसूली?
राजधानी लखनऊ के मानकनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबीरवा में चल रही अवैध बसों से वसूली..
कॉन्स्टेबल सुधीर पांडे वा उच्च स्तर पर बैठे बारा बिरवा चौकी इंचार्ज के जरिये होती है अवैध वसूली..
अगर गलती से कोई भी पत्रकार पहुंच गया तो करते हैं कांस्टेबल सुधीर पांडे व उच्च स्तर पर बैठे चौकी इंचार्ज करते हैं दबंगई पत्रकारों को देते हैं मारते हुए घसीट के मानक नगर थाने ले जाने की धमकी..अवैध बसों में सवारी के चक्कर मे हुआ करती है लड़ाई झगड़ा..
बड़ी घटना होने की आशंका..
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसी होती है पुलिस की गुंडागर्दी वह अवैध वसूली..
यहाँ सूत्रों की माने तो मानक नगर चौकी इंचार्ज वा सुधीर पांडे को मोटी रकम पहुंचाई जाती है.
आखिर कब तक चलता रहेगा यह अवैध बसों का अड्डा ना तो इनको कमिश्नर डीके ठाकुर का खौफ है ना तो सीएम योगी आदित्यनाथ का कोई भी अवैध बसों के बारे में पूछ भी बैठे तो देते है धमकी क्या हो तुम डीके ठाकुर या सी पी या डीसीपी कौन हो तुम।
आखिर क्यों नहीं करती है सीएम योगी आदित्यनाथ का नियमों का पालन आखिर किसकी संरक्षण में बारा बीरवा चौकी इंचार्ज कर रहे हैं या अवैध वसूली.
अब देखना या होगा कितनी कार्यवाही कमिश्नरेट पुलिस कहलाए जाने वाली इन कटिथ पुलिस कर्मियों के ऊपर की जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें