पी.आर.डी के जवान ने बचाई एक जान



विशेष संवाददाता 

लखनऊ। पारा थाना अंतर्गत पाल कालोनी मे बिना कपड़े के नाली मे पड़े व्यक्ति को पैट, शर्ट मंगवाकर पहनाई। मरने की कगार पर था व्यक्ति हाथ पैर अकड़ चुके थे नाली से निकाल कर पीआरडी जवान राजकुमार यादव 2161 ने आग जलवाकर बचाई बुजुर्ग की जान। 

इनसानियत दिखाकर बुजुर्ग की जान बचाने वाले पीआरडी जवान की क्षेत्रीय लोगो ने की सराहना। कल पूरी रात से पड़ा था रोड पर अधमरी अवस्था मे देख बुजुर्ग को राजकुमार यादव ने दिखाई इन्सानियत।

टिप्पणियाँ