फ़ोन छीन कर तोड़ना चौकी इंचार्ज को पढ़ा भारी
विशेष संवाददाता
लखनऊ. अभ्यर्थी अभय श्रीवास्तव का मोबाइल छीनकर फेंकने के मामले में छितवापुर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह लाइन हाजिर. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने एक नया मोबाइल अभ्यर्थी को अपने आफिस में बुलाकर भेंट किया. सोमवार को शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी मांगों को लेकर चारबाग से विधानभवन की ओर प्रदर्शन करने जा रहे थे.
पुलिस बल उन्हें रोकने के लिए लगा दिया गया पर किसी से अभद्रता न करने के निर्देश उच्चाधिकारियों ने दिए थे. इसके बाद भी हुसैनगंज थाने की छितवापुर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने प्रदर्शन में शामिल संतकबीरनगर के अभय श्रीवास्तव समेत अन्य अभ्यर्थियों को रोका और अभद्रता करने लगे इस पर अभय ने मोबाइल से चौकी प्रभारी का वीडियो बनाने का प्रयास किया.
इस पर चौकी प्रभारी भड़क गए और उन्होंने धक्का मुक्की करते हुए अभय का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया जिससे अभय का मोबाइल टूट गया. इस मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें