फीस ना भरने पर इंटर कॉलेज के संरक्षक में छात्रों पर चलाई गोली

 Breaking .....


फीस ना भरने पर इंटर कॉलेज के संरक्षक में छात्रों पर चलाई गोली..

बाराबंकी में मसौली थाना क्षेत्र में स्थित गुलाब देयी इंटर कॉलेज के संरक्षक रमेश चंद्र आर्य ने अपने ही स्कूल के छात्रों के ऊपर झोंका लाइसेंसी असलहे  से फायर।

लॉकडाउन के दौरान छात्रों ने नहीं जमा करी थी कॉलेज की फीस जिस कारण स्कूल प्रबंधन ने उन्हें कर रखा था गेट से बाहर इसके बाद छात्रों ने शुरू किया था विरोध।

विरोध से नाराज होकर स्कूल के संरक्षक ने लाइसेंसी असलहे से झोंका छात्रों की तरफ फायर।यहाँ गनीमत रही कि नहीं लगी किसी छात्र को गोली।

बता दें कि से पहले भी छात्रों को लाठी से पीटने का इन का वीडियो वायरल हो चुका था और इस बार छात्रों के ऊपर लाइसेंसी असलहा से फायर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि जनाब रमेश चंद्र आर्य कालेज के संरक्षक होने के साथ-साथ सरकारी विद्यालय में अध्यापक भी हैं यानी एक पंथ दो काज।

अध्यापक से इस तरीके की प्रतिक्रिया देख सन्न है पूरा इलाका ।

एक स्कूल प्रबंधन से जुड़े व्यक्ति से इस तरीके के व्यवहार की नहीं की जा सकती है उम्मीद ।


शिक्षा विभाग को रद्द कर देनी चाहिए इस स्कूल की मान्यता ।

टिप्पणियाँ