गौशालाओं में मर रहे पशु?

?नोडल अधिकारियों को निरीक्षण में नहीं दिखाई दे रहे!

लेखराम मौर्य

लखनऊ माल बुधवार को विकासखंड माल की ग्राम पंचायत अहिड़र की गौशाला का खंड विकास अधिकारी माल प्रतिभा जायसवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान  उस  ग्राम पंचायत के सचिव पवन वर्मा ने उनको जो जानकारी दी उसके अनुसार वहां एक जानवर बीमार अवस्था में पड़ा था जिसका इलाज चल रहा है लेकिन  उनको एक भी मृत जानवर नहीं दिखाई दिया जबकि वहां दो मृत जानवर पड़े थे जिसमें एक को कुत्ते नोच रहे थे।

इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी प्रतिभा जायसवाल ने किसी भी पशु के मरे होने की जानकारी होने से इनकार किया जबकि  सचिव श्री वर्मा ने पहले तो किसी भी जानवर के मरे होने से इनकार किया लेकिन जब प्रमाण होने की बात की गई तो उन्होंने माना कि जानवर मरे हो सकते हैं इसके बाद उन्होंने बताया कि एक जानवर मर गया था उस पर उन्होंने ही पुआल डालकर बंद करा दिया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी माना कि रोज एक दो जानवर मर रहे हैं।  पवन वर्मा ने यह भी कहा कि इस समय भूसा महंगा हो गया है  इसलिए पुआल से काम चलाया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में पुआल भी नहीं मिलेगा तो ऐसे में जानवरों  के लिए चारे की समस्या अवश्य उत्पन्न होगी।

गौरतलब है कि यह वही गौशाला है जब तेज बारिश के चलते कीचड़ में फंसने से दो दर्जन के करीब जानवर मर गए थे लेकिन उस समय इस गौशाला की घटना से पूरा प्रशासन हिल गया था और उसमें कई दर्जन जानवरों के मरने की आशंका व्यक्त की गई थी।

टिप्पणियाँ