कुपोषण बच्चों को जरुरी खाने की कीट का किया वितरण


चंद्रकांत सी पूजारी

गुजरात.  महुवा आज सुरत जिले में आया महुवा गांव में जी, एच, भक्त परिवार द्वारा महुवा तहसील में आए कुपोषण बच्चों को जरुरी खाने की चिजो की कीट वितरण कि गई. आज सुरत जिले के महुवा गांव में जी एच भक्त परिवार और सी एच सी महुवा द्वारा कुपोषण बच्चों को जरुरी खाने की चिजो की किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया था यह कार्यक्रम में सुरत जिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष जीनेश भाई भावसार भक्त परिवार की ओर से पूनमभाई भक्ता एवम सी एच सी महुवा की अधिकारी व डोक्टर बहने उपस्थित रहीं कार्यक्रम की शुरूआत दिप जलाकर की गई और सी एच सी के अधिकारी बहनों द्वारा जीनेशभाई भावसार व पूनमभाई भक्ता का व कार्यक्रम में उपस्थित महेमानो का स्वागत किया गया.  

कुपोषण बच्चों को जीनेशभाई भावसार के हाथों से व भक्त परिवार के पूनमभाई भक्ता के हाथों से ही एच सी महुवा के अधिकारी व  डोक्टर बहनों के हाथों से 100 जितने बच्चों को किट वितरण किया गया जिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष जीनेश भाई भावसार ने कुपोषण बच्चों के हित में प्रासंगिक बातें बताई.

यह किट भक्त परिवार के नारणभाई भक्त, भक्ति भाई भक्त, सावित्री बहेन भक्त की पुण्यतिथि की याद में यह मास में रखा जाता है और कुछ दिन चलें कुपोषण बच्चों को इस लिए जरुरी खाने की चिजे जैसे चने, गुड़, पैवा श्रीफल, परमल, खजुर, फलफ्रुट गुडसे बनी मिठाई, की एक किट तैयार कि जाती है और वितरण कि जाती है गरीब परिवार के बच्चों को.

यह सेवा कार्य कार्यक्रम रखने का उद्देश्य भक्त परिवार का इतना की हमारे महुवा तहसील के एक भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना रहे उसको सही समय पर अच्छा खाना मिले जिससे उनकी आरोग्य तंदुरुस्ती अच्छी रहे ऐसे शुभ भाव से यह सेवा कार्य पिछले कहि महिनों से अविरत चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा.

टिप्पणियाँ