जनता व्यवस्था परिवर्तन का मूड बना चुकी -दुबे


आज जनता महंगाई, बेरोज़गारी व बढ़ती गुंडागर्दी से त्रस्त -अविनाश कुशवाहा
कार्यालय संवाददाता 
सोनभद्र। सपा आज किसानों, व्यापारियों की समस्याओं, बेरोजगारी व बेतहाशा महंगाई ध्वस्त कानून व्यवस्था अवैध खनन अवैध परिवहन एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव व अविनाश कुशवाहा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व समस्त नेता व कार्यकार्यगण ने सौंपा श्री कुशवाहा ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है देश व प्रदेश के व्यपारी मज़दूर किसान नौजवान माताये बहने सब लोग महंगाई, बेरोज़गारी व बढ़ती गुंडागर्दी से त्रस्त है।

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है आये दिन हत्या लूट छिनैती की घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है सारे विकास कार्य ठप पड़े हुये है खरीद केंद्रों पर धान की खरीद नही हो रही है सरकार का बिचौलियों पर कोई अंकुश नही है। पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दुबे ने कहा कि जनता वेवस्था परिवर्तन का मूड बना चुकी है जनता की लड़ाई समाजवादी पार्टी सदन से सड़क तक लड़ती आ रही है प्रदेश की जनता रोज़गार अच्छे चिकित्सा और शिक्षा के लिए अखिलेश यादव जी के तरफ़ निहार रही है।

आज ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से संजय यादव, सईद कुरैशी, महफूज़ खाँ, अनिल यादव, रमेश यादव, पवन पटेल, राजेश पटेल,कामरान खान, मुकेश सिंह श्यामनारायण, सत्यम पाण्डेय, राजकिशोर सिंग, अंकित सिंग, आनन्द पाण्डेय आदि सेकड़ो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ