नाट्यप्रस्तुति प्रकरणम मौजपुरस्य नाट्य कार्यशाला का समापन
शिखर कुशवाहा
लखनऊ। सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा संस्कृत विभाग के सहयोग से संगीत नाटक अकादमी में चल रही सन्स्कृत नाट्य कार्यशाला का समापन आज हुआ।
संस्था की महासचिवव रंगमंच कलाकार व इस कार्यशाला की कार्यशाला संचालिका डॉ सीमा मोदी ने बताया कि 9/12/ 2021 को संगीत नाटक अकादमी के बाल्मीकि प्रेक्षागृह में शाम 6.30 से नाट्यप्रस्तुति प्रकरणम मौजपुरस्य होगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला 1 महीने चली, जिसमे कई ऐसे कलाकार है जो नए है। संस्कृत सिखाने के सन्स्कृत प्रशिक्षक रखा। निर्देशन विक्रांत त्रिपाठी का है।
सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा संस्कृत विभाग के सहयोग से संगीत नाटक अकादमी में चल रही सन्स्कृत नाट्य कार्यशाला का समापन आज हुआ। संस्था की महासचिवव रंगमंच कलाकार व इस कार्यशाला की कार्यशाला संचालिका डॉ सीमा मोदी ने बताया कि 9/12/ 2021 को संगीत नाटक अकादमी के बाल्मीकि प्रेक्षागृह में शाम 6.30 से नाट्यप्रस्तुति प्रकरणम मौजपुरस्य होगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 1 महीने चली, जिसमे कई ऐसे कलाकार है जो नए है। संस्कृत सिखाने के संस्कृत प्रशिक्षक रखा। निर्देशन विक्रांत त्रिपाठी का है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें