69k आरक्षित वर्ग शिक्षक अभ्यर्थियों के धरना में पहुँचे स्वामी चेतनानन्द शास्त्री

प्रमुख संवाददाता  

लखनऊ। बड़ी खबर राजधानी  के धरना स्थल ईको गार्डन से जहाँ 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला के विरोध में  176 दिनों सें धरना पर बैठे आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे स्वामी चेतनानन्द शास्त्री ने उ०प्र० सरकार को चेतावनी और नसीहत दी कि सरकार इन अभ्यर्थियों के अधिकार ससम्मान वापस कर दे अन्यथा सरकार का पतन हो जायेगा। 


स्वमी जी को अपने बीच पाकर धरनारत अभ्यर्थी जोश में भर गये। वहीं स्वामी जी ने कहा कि इन बच्चों के अधिकार के खातिर हमें योगी जी के दरवाजे पर धरना देना पड़े तो मैं तैयार हूँ। 


आइये इस खास रिपोर्ट में देखते हैं कि आगे स्वामी चेतनानन्द स्वामी ने क्या कुछ कहा।

टिप्पणियाँ