बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरी की निर्धारित आयुसीमा में 2 वर्ष की वृद्धि की मांग

प्रमुख संवाददाता

कानपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने महामहिम राज्यपाल व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी सेवा में भर्ती हेतु निर्धारित आयु सीमा में 2 वर्ष  वृद्धि किए जाने की मांग की है। 


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह से विचार-विमर्श उपरांत की गई मांग का औचित्य बताते हुए कहा कि लगभग 2 वर्ष के कोरोना काल तथा विगत वर्षों में लंबे अंतराल से नियुक्तियों में पेपर लीक होने, विवादित विज्ञापनों, आरक्षण आदि अन्य कारणों से बेरोजगार अभ्यर्थियों के समक्ष कोई ना कोई संकट आते रहे हैं..

आज विवादों के चलते नियुक्तियां न हो पाने से तमाम अभ्यर्थी भर्ती निर्धारित आयु सीमा से अधिक हो गये व तमाम अभ्यर्थी होने को है ।इसमें उनका कोई दोष नहीं है नौकरी पाने के अवसर से वंचित होने की स्थिति में हैं जो उनके भविष्य के प्रति कुठाराघात है।

अतः  वर्षों से समय से नियुक्तयां न हो पाने से निर्धारित आयु सीमा से अधिक हो रहे हैं शिक्षित युवाओं  को करोना काल व अन्य कारणों से  बर्वाद समय की भरपाई कर शिक्षित बेरोजगार को भर्ती में कम से कम २ वर्ष की आयु सीमा में वृद्धि  की जाये। जिससे किसी शिक्षित युवा के साथ अन्याय ना हो।

टिप्पणियाँ