कांग्रेस पार्टी से विधानसभा टिकट के आवेदक कम से कम 10000 सदस्य बनाएं-हनुमंत विश्वकर्मा
सुजाता मौर्य
अयोध्या। कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया बैठक में मौजूद प्रदेश सचिव जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा ने उपस्थित कांग्रेसजनों को सदस्यता अभियान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार पूरा करने को कहा उन्होंने अब तक हुए सदस्यता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसकी सराहना की एवं जनपद के समस्त विधानसभाओं से आवेदन किए हुए प्रत्याशियों को कम से कम 10000 सदस्यता 10 दिसंबर तक पूरा करने का टारगेट दिया श्री विश्वकर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी आवेदक उक्त टारगेट को पूरा नहीं करेगा उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा सदस्यता के साथ-साथ प्रियंका गांधी द्वारा ली गई प्रतिज्ञाओ को जन-जन तक पहुंचाना है जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने प्रभारी को विश्वास दिलाया कि जो भी टारगेट जनपद को मिला है उसे पूरा करने में कांग्रेसजन कोई कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सुनील पाठक,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी,युवा नेता शरद शुक्ला,राम बहादुर सिंह,दिनेश शुक्ला,शैलेश शुक्ल,रामनरेश मौर्य,बृजेश रावत,राजेश तिवारी बाबा,भीम शुक्ला,अब्दुल हकीम , राजदेव वर्मा रामचरित्र मौर्य,इंद्रोहन यादव,श्रीमती रीता मौर्य,श्रीमती नीलम कोरी,भोला यादव,अजीत मौर्य, अमरजीत रावत बलवीर सिंह कोरी राकेश यादव गुड्डू वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें