मौंदा रोड पर कई जगह चल रहा तेल का खेल


काकोरी थाना क्षेत्र  मौंदा में रातों दिन उतरता है चोरी से टैंकरों से डीजल व पेट्रोल 

विशेष संवाददाता 

लखनऊ, काकोरी। समदा चौकी का उद्घाटन कमिश्नर साहब के द्वारा इसलिए किया गया था ताकि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण किया जा सके मगर मौंदा क्षेत्र हल्का नंबर 4 में  पेट्रोल टैंकर रुकने के मामले में कई सवाल उठने लगे हैं। आपूर्ति विभाग और पुलिस के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार लम्बे समय से कालाबाजारी चल रही  है कई बार पुलिस और आबकारी के द्वारा छापेमारी हुई बाग में कई लीटर अल्कोहल बरामद हुआ था उसके बावजूद पुनः पुलिस की सांठगांठ से मौदा क्षेत्र में। टैंकरों से निकाला जा रहा है डीजल व पेट्रोल। 

ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर सूनसान इलाके में आम के बाग में समय से घपलेबाजी हो रही है अक्सर टैंकर आकर रुकते थे और डीजल-पेट्रोल निकालने के बाद उतनी ही मिलावट  एथिनाइल की कर दी जाती है। 

काकोरी  में भी पिछले एक दो महीने पहले मौंदा में आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर दो टैंकर जब्त किए थे। उस दौरान भी टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी और मिलावटखोरी की पुष्टि हुई थी । जानकारों का कहना है कि इसके बाद कुछ दिन तक खेल बंद रहा। हालांकि आरोपितों के जमानत पर बाहर आते ही एक बार फिर घपलेबाजी शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार मौंदा रोड पर कई जगह टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी का खेल चल रहा है।

काकोरी पुलिस जानकर भी बनी अनजान कर रही है किसी बड़ी घटना होने का इंतजार आखिर क्यों नहीं होती इन तेल माफियाओं पर कोई कार्रवाई क्यों मेहरबान है इन तेल माफियाओं पर काकोरी पुलिस।

टिप्पणियाँ