प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई
किशन सनमुखदास भावनानी
प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई
पारंपरिक हर्ष और उत्साह लेकर आई
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ने दी सबको बधाई
उत्साह में समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी आई
दीपावली का संबंध चौदह वर्ष वनवास बाद
मां सीता लक्ष्मण प्रभु राम संग अयोध्या आई
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक यह त्यौहार
श्रीराम के जीवन के महान आदर्शों को लाई
श्री राम हमारी संस्कृति में सत्य धर्म साहस
करुणा आज्ञाकारी सत्य का सार लाए
मर्यादा पुरुषोत्तम में आदर्श राजा
आज्ञाकारी पुत्र अपराजेय योद्धा समाए
दुआ है हमारी आप ख़ुश रहें
लक्ष्मी मां सभ पर अपनी कृपया बरसाए
सभके जीवन को अधिक संपन्न बनाने
नया उत्साह खुशियों की बारिश लेकर आए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें