अराजकतत्वों द्वारा शादी समारोह में पिटाई


प्रमुख संवाददाता 

लखनऊ। सहादतगंज मामला अपडेट शादी के बीच घुस आए थे कुछ अराजकतत्व लोग। बैंड की धुन में नांच रहे लोगों के बीच घूसकर किया गया अराजकतत्वों द्वारा हंगामा। बरातियों द्वारा विरोध करने पर हुई थी अराजकतत्वों द्वारा पिटाई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी। 

शादी समारोह के किसी भी सदास्य द्वारा नहीं दी गई पुलिस को कोई लिखित शिकायत पत्र - पुलिस।शादी समारोह में माहौल को तनावपूर्ण बनाने वालों को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई -पुलिस। सहादतगंज थाना क्षेत्र स्थित खंजर वाला तकिया रज्जबगंज का मामला।

टिप्पणियाँ