तिरंगे के रंग में बनी छठ पूजा की वेदी
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया।छठ महापर्व के मद्देनजर खुखुन्दू के ग्राम पंचायत टड़वा के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा छठ पूजा की वेदीयों को तिरंगे के रंग से सजाया जा रहा है, तथा एकता का प्रतीक तिरंगे के रंग में वेदियां बनाने पर ग्राम प्रधान जेपी ने बताया कि छठ महापर्व के मद्देनजर ग्राम पंचायत के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई एवं छठ वेदियों की रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है, जहां पर महिलाएं छठ पूजा करती हैं।
श्रद्धालु महिलाओं को पूजन-अर्चन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। बताया कि सफाई एवं रंग रोगन कार्य के लिए एक दर्जन मजदूरों को लगाया गया है, जो पर्व से पूर्व सफाई एवं रंग रोगन का कार्य पूरा कर लेंगे, ये एक पुनीत कार्य है जो बिना किसी स्वार्थ और प्रेम भाव किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें