पारा के चौंकी इंचार्ज अवैध कामों को दे रहे बढ़ावा?
पत्रकारों को धमकाने का प्रयास भी करते पारा के चौंकी इंचार्ज?
मनोज मौर्य
लखनऊ। लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में चौकी इंचार्ज की मेहरबानी से कराई जा रही अवैध वसूली का क्रम जारी पारा थाना के अंतर्गत तिकोनिया बना वसूली का अड्डा डॉक्टर खेड़ा चौकी इंचार्ज की मेहरबानी से शाम होते ही तिकोनिया पर की जाति अवैध वसूली बाहर से आने जाने वाले सभी वाहनों को शाम होते ही तिकोनिया पर रोक कर डॉक्टर चौकी इंचार्ज के आदेश से सभी वाहनों से पैसा वसूला जाता है पारा क्षेत्र में लग रही अवैध वसूली सब्जी मंडी में लगी पट्टी दुकानो से चौकी इंचार्ज के आदेश से कुछ दबंगों के द्वारा कराई जाती है अवैध वसूली।
पारा कोतवाली के अंतर्गत डॉक्टर खेड़ा चौंकी इंचार्ज की दबंगई आई सामने जुवारियों और अवैध कामों को दे रहे बढ़ावा मीडिया द्वारा चौंकी इंचार्ज को दी गई सूचना को जुवारियो तक सुचना पहुंचाने का काम कर रही पुलिस सूचना गुप्त रखने की वजह जुवारियो और अवैध काम करने वालो को पुलिस नाम सहित पता बताने का काम कर रही पारा पुलिस मीडिया के द्वारा पुलिस को सूचना देते ही पारा पुलिस जुआरियों और अवैध काम करने वालों को सूचना पहुंचा देती है।
जब भी मीडिया कर्मी द्वारा चौकी इंचार्ज अवैध कामों को लेकर जानकारी मांगी जाती है चौकी पर आने को बोलते हैं और पत्रकारों को धमकाने का प्रयास करते हैं। रात्रि में 9:00 बजे के बाद नशे में चूर हो जाते हैं डॉक्टर खेड़ा चौकी इंचार्ज जब सम्मानित मीडिया बंधुओं से अभद्रता से बात करते हैं तो आम जनता का क्या होता होगा। सूत्रो के हवेली से अभी हाल ही में एक मकान में रह रहे दम्पति को जबरन खाली कराया चौकी इंचार्ज ने जबकि डॉक्टर खेड़ा चौंकी इंचार्ज देह व्यापार करने वाले महिलाओं से की थी 60 हजार की मांग जब बात नहीं बनी तो 15 हजार में ही बात बना ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें