मजिस्ट्रेट ने किया सील. हॉस्पिटल पर मुकदमा भी दर्ज

रामकुशल मौर्य 

उत्तर प्रदेश, अम्बेडकरनगर। ऑपरेशन में लापरवाही और मनमाना रकम ऐंठने के मामले में अमन हॉस्पिटल जलालपुर के खिलाफ कार्रवाई हुई है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अमन हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। मामला पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के मीरपुर प्रतापपुर की बबिता राजभर (30) पत्नी फुसई राजभर के बच्चेदानी के ऑपरेशन का है। आरोप है कि ऑपरेशन के लिए 25 हजार रुपए वसूलने वाले अस्पताल की लापरवाही से बबिता की मौत हो गई थी।

इस बहुचर्चित मामले में डॉक्टर अनुराग की ओर से ऑपरेशन किया गया था। आरोप है कि अमन हॉस्पिटल सुरहुरपुर रोड जलालपुर का स्टाफ बबीता की मौत के बाद उसके शव को उसके घर पर छोड़कर भाग गया था। ऑपरेशन करने में डॉ अनुराग के साथ उनके दो असिस्टेंट और दो नर्स शामिल थे। 

इस मुक़दमे में मुकदमा बबीता के पुत्र प्रदीप की तहरीर पर जलालपुर थाने में दर्ज हुआ है। बीते 14 नवंबर को दर्ज हुए मुकदमे में जांच उपरांत के उपरांत शुक्रवार को अमन हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया। 

इस हॉस्पिटल को सीज करने की कार्रवाई में शुक्रवार को एसडीएम पवन कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ संजय वर्मा, एसएचओ समनपुर सूबेदार यादव शामिल रहे। अमन हॉस्पिटल के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद कई अस्पतालों में खलबली मच गई है।

टिप्पणियाँ