महिला ने एक हजार नहीं दी तो जननी एक्सप्रेस वाहन चालक ने पीड़ित महिला को वाहन से उतार दिया नीचे
उर्ती गांव के प्रसव पीडि़त महिला का आरोप..
महिला ने जननी एक्सप्रेस वाहन के चालक को एक हजार रूपये नहीं दिया तो उसने वाहन से उतार दिया।
इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है राष्ट्र की बात इसकी पुष्टि नहीं करता। किन्तु वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद जिगित्सा हेल्थ केयर के जिला प्रभारी रविन्द्र खरे की कार्यप्रणाली पर भी ऊंगली उठने लगी है।
मामला उर्ती गांव के प्रसव पीडि़त महिला शिवकुमारी यादव पति उपनेश यादव का है जहां प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को सूचना के आधार पर जननी एक्सप्रेस का चालक गया हुआ था। महिला का आरोप है कि जननी एक्सप्रेस वाहन संख्या एमपी 09 एसी 8039 के चालक 1000 रूपये गोभा बैढऩ पहुंचाने के एवज में मांग रहा था। जहां महिला रकम देने से असमर्थता जतायी और अपने गरीबी का हवाला दिया जहां उसे वाहन से उतार दिया प्रसव पीडि़त महिला के सहयोग में एक अन्य महिला थी वह अपने जेब से उक्त रकम देने के लिए तैयार होने लगी लेकिन इसी दौरान किसी युवक ने चालक के करतूतों का वीडियो बनाने लगा तो चालक जननी एक्सप्रेस का चालक पलटी मार गया और उसने अपने आपको पाक साफ साबित करने का प्रयास करते हुए चलते बना इधर आरोप है कि 108 वाहन जिला प्रभारी के सह पर गर्भवती महिलाओं से वसूली की जाती है आरोप यह भी है कि उक्त चालक जिला प्रभारी का खासमखास है इसलिए इस पर दरियादिली दिखा रहे हैं।
जिगित्सा हेल्थ केयर के चालक द्वारा की जा रही अवैध नजराना शुल्क को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो एक चर्चा का विषय बन गया है पीडि़त महिला के परिजनों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें