गुजराती थीम पर LED लाइट डांडिया महोत्सव
संजय
आगरा। आवास विकास सेक्टर 16 में स्थित पदम् प्राइड अपार्टमेंट ने शरद पूर्णिमा के दिन डांडिया नाईट कार्यक्रम आयोजित किया। महिलाएं सोलह शृंगार करके पहुंची और गुजराती थीम डांडिया खेल परनाचते झूमते गरबा डांस कर सब का मन मोह लिया। पूरे अपार्टमेंट में गुजराती थीम में सजावट की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी बुजुर्गों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी परिवारों ने इस डांडिया महोत्सव में उत्साह से हिस्सा लिया। महिलाओं का उत्साह देखते ही बना लिया। डांडिया का मुख्य आकर्षण LED लाइट वाले डांडिया देखकर सभी उत्साहित हुए ।बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और डांडिया गरबा नृत्य में सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक राजेन्द्र मोहनानी, रंजीत, ललित, सचिन, रितेश दयाल, अर्पित मोदी, पवन, अभय, अमित, आदि रहे। सभी ने उत्सव में लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें