कौशलेंद्र कुमार मौर्य को सम्यक पार्टी का महासचिव बनाया गया

प्रमुख संवाददाता 

दिल्ली। कौशलेंद्र कुमार मौर्य को सम्यक पार्टी में विचार विमर्श के उपरांत आपको सम्यक पार्टी, दिल्ली प्रदेश में प्रदेश महासचिव नामित किया है। आप दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और एक प्रतिष्ठित वित्तीय सलाहकार हैं। कौशलेन्द्र  तमाम सामाजिक और मानव सेवा से संबंधित संगठनों से लंबे समय से जुड़े रहे हैं और तमाम संगठनों में सदस्य और अध्यक्ष हैं। निश्चित रूप से आपके लंबे सामाजिक सेवा के अनुभव का लाभ पार्टी के विस्तार के लिए मिलेगा। आप प्रदेश महासचिव के रूप में स्वतंत्र रूप से दिल्ली की सभी विधानसभाओं में पार्टी के संगठन का विस्तार करेंगे और पार्टी की विचारधारा को मज़बूत करेंगे।

सम्यक पार्टी का लक्ष्य एवं संकल्प 

आम जनता के बीच राष्ट्रीय स्तर की लोकतांत्रिक पार्टी  विकसित करना -कौशलेंद्र

पार्टी की विचारधारा और संगठन का विस्तार करेंगे और इसे मज़बूती प्रदान करेंगे। सक्रिय, रचनात्मक,समर्पित एवं अनुशासित व्यक्तित्व से देश की आम जनता की राष्ट्रीय स्तर की लोकतांत्रिक पार्टी स्थापित करने की सम्यक पार्टी की विचारधारा और संगठन का पूरे दिल्ली प्रदेश में जन जन तक प्रचार प्रसार होगा और आम जनता के बीच मज़बूत होगा ।

सम्यक पार्टी का लक्ष्य एवं संकल्प आम जनता के बीच राष्ट्रीय स्तर की लोकतांत्रिक पार्टी  विकसित करना है, जो व्यक्तिवाद, परिवारवाद, जातिवाद, सामंतवाद और पूंजीवाद से ऊपर उठकर जनवादी लोकतांत्रिक संगठन और व्यवस्था पर आधारित होगी और आम जनता के संपूर्ण विकास, कल्याण और समता तथा न्याय के प्रति समर्पित, आस्थावान और प्रतिबद्ध होगी। 

टिप्पणियाँ