बच्चो की बन्दूक की आढ़ में हो रही अवैध आतिशबाजी की बिक्री



बारूद के ढ़ेर पर बैठा यहिया गंज के आस पास का इलाका

संजय सिंह 

लखनऊ - दीपावली आने से पूर्व चौक ,वजीरगंज,बाजार खाला थाना क्षेत्र में बच्चों की बन्दूकों की आढ़ में अवैध आतिशबाजी दुकानों से लेकर आवासीय क्षेत्रों में  बने गोदामों से खुलेआम बेचे जा रहे।स्थानीय पुलिस सब जानते हुए भी अन्जान बनी हुई है 

   विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की दुकानों के लिए आवासीय व भीड़भाड़ बड़े बाजारों से दूर पटाखों का कारोबार करने के लिए लाइसेंस प्रदान करती है जिसकी प्रक्रिया प्रशासन के पास लंबित पड़ी हुई है लेकिन अहियागंज, नेहरू क्रास, रकाबगंज मे खुली बच्चों के खिलौने की आड़ में प्रतिबंधित पटाखे खुलेआम थोक व फुटकर बेचे जा रहे हैं , गहन जांच-पड़ताल के उपरांत मामला उभर कर आया कि खतरनाक पटाखों के गोदामों में  आवासीय क्षेत्रों की तंग गलियों में गुपचुप तरीके से कार्य चल रहा है और पटाखों की रखरखाव के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है यदि कोई भी घटना इन अवैध गोदामों में घटित हो जाती है तो वहां रहने वालों की जान माल का कितना नुकसान होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा

  बताते चलें कि पूर्व में  अहियागंज गंज इलाके में पटाखे की दुकान में लगी आग से जहां एक तरफ आसपास की दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई थी वहीं दूसरी तरफ आधा दर्जन लोगों की मौत भी हो गई थी लेकिन यह पैसे कमाने के हवस के कारोबारी लोगों की जान जोखिम में डालकर कमाई में लगे हुए हैं और स्थानीय पुलिस भी इनके कुकर्मों की सहभागी  बनी हुई है।

टिप्पणियाँ