मिट्टी का टीला धसने से दो की मौत सात घायल

 

नारायण मिश्रा 

कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र की घटना थान सजेती के गाँव मऊनखत में  मिट्टी खोदते हुए टीला धंसने एव उसमे टिकवापुर व मऊनखत के 6 से 7 लोगो की दबे होने की सूचना अत्यंत ह्दय विदारक है, बचाव टीम घटनास्थल में मौजूद कई लोगो को सकुशल निकाले जाने की सूचना मिली है। पुलिस व बचाव टीम के द्वारा सभी को अस्पताल भेजा गया इस दुखद घड़ी में हम सभी परिवारीजनों के साथ है ईश्वर से प्रार्थना है सभी को सकुशल सुरक्षित रखे व शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना 

घाटमपुर क्षेत्र में  मिट्टी का टीला धँसने से 7 लोग दबे, दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू चलाकर दबे हुए लोगो को बाहर निकाल कर आनन फानन सी एच् सी घाटमपुर में इलाज हेतू भर्ती कराया गया, फिलहाल इलाज जारी है, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

टिप्पणियाँ