प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या
गला दबाकर की थी हत्या, बोरे में भरकर फेंका था शव
रवि मौर्य
अयोध्या। जनपद पुलिस ने युवक अरमान की हत्या का खुलासा कर दिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की थी।
पत्नी और प्रेमी सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। एसएसपी ने बताया कि 24 सितम्बर 2021 को थाना कोतवाली अयोध्या में, नीलम पत्नी अरमान निवासी जयसिंहपुर मंगता का पुरवा द्वारा अपने पति अरमान उम्र करीब 35 वर्ष के 22 सितम्बर 2021 को दिन 10.00 बजे घर से कचेहरी के लिए जाने की बात कहकर निकलने के पश्चात् गायब होने की सूचना दी गयी थी। जांच के क्रम में उक्त गुमशुदा अरमान पुत्र शंकर निवासी जयसिंहपुर मंगता का पुरवा का शव 02 अक्टूबर को सुबह में ग्राम बैसिंहपुर थाना पूराकलन्दर स्थित नहर में एक बोरे व पालीथीन में रखी हुई प्राप्त हुयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें