सरकार की योजनाओं की उड़ाई जा रही है धज्जियां
पात्रों को नहीं मिल रहा है आवास व शौचालय
जितेंद्र मौर्य
आजमगढ़ नगर पंचायत माहुल में वार्ड नम्बर 10 समसल्लीपुर में गरीब पात्रों को नही मिल पा रहा है आवास व शौचालय बताया जा रहा है।कि नरेंद्र प्रसाद यादव पुत्र राम सूरत यादव ने बताया कि हमने पांच बार आवास के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय का चक्कर काटते काटते थक गए हैं। लेकिन नही मिला है आवास व शौचालय, जहाँ ईओ दिनेश चंद्र आर्या द्वारा गोल गोल घुमाया जा रहा है। हमारे पत्रकार ने जब चेयरमैन कार्यालय पर गए तो बाबू ने पत्रकार को भी गोल गोल घुमाते हुवे कहा कि डूडा से सम्पर्क करेंगे तभी हो पायेगा यहाँ से नही मिलता है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं। कि नगरपंचायत अध्यक्ष कार्यालय बनाया किस लिए गया है।जब सारा काम डूडा ही करेगा तो नगरपंचायत क्या करेगा। सरकार की योजनाओं को तार तार कर रहे हैं। चेयरमैन बदरे आलम एवं ईओ दिनेश चंद्र आर्या, देखना यह है कि गरीब पात्रों को क्या सुविधाएं मिल पाती हैं या नही। वही ग्रामीणों ने बताया कि किसी उच्च अधिकारियों से जांच कराए जाय तो धांधली व लूट का पोल खुल जायेगा। पात्रों को न देकर मनमानी तरीके से अपात्रों को दिया जा रहा है। आवास एवं शौचालय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें