जल संरक्षण योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को किया गया जागरूक
मिर्जापुर. सिटी ब्लॉक के ग्रामसभा दुबरा पहाड़ी के हर्रई गांव में जल संरक्षण के बारे में ग्रामीणों को बताया गया यह बैठक ग्राम प्रधान जयशंकर बिंद के घर पर किया गया. हर घर जल मिशन योजना के अंतर्गत अध्यक्ष जयशंकर कोषाध्यक्ष रजवंती देवी तथा सदस्य रीता देवी सुनीता देवी अनीता मौर्या के मौजूदगी में जल ही जीवन है और प्रत्येक घर को जल की आवश्यकता है.
इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया है ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में बताया गया है हमें कम से कम जल खर्च करना है. जल हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है हमारे दैनिक जीवन में जल स्नान के लिए भोजन बनाने के लिए कपड़ा धोने के लिए खेतों की सिंचाई के लिए इत्यादि कामों के लिए उपयोगी है हमें कपड़ा धोने और नहाने में कम से कम जल खर्च करना चाहिए.
इस मौके पर पत्रकार गंगा प्रसाद लव कुमार गायत्री प्रसाद जनता देवी केवला प्रसाद सुनीता देवी रजवंती देवी रीता देवी बच्चे लाल गुड्डू बिंद लल्लू राकेश कुमार बिंद इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें