जलाओगे दिए तो कुम्हार का घर भी होगा रोशन-सरदार पतविंदर सिंह

 


प्रमुख संवाददाता 

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक  मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर
सिंह ने अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से नैनी-प्रयागराज के विभिन्न मोहल्ले-मोहल्ले मे भ्रमण कर लोगों के बीच में यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि कुम्हार का घर रोशन करने के लिए दियाली का करें प्रयोगl सरदार पतविंदर सिंह जन जागरूकता करते हुए लोगों से अपील की कि दिन रात मेहनत कर दियाली बनाने वाले कुम्हार के घर रोशन करने के लिए मिट्टी की दियाली का उपयोग करें जिससे कुम्हार के घर खुशहाली व उमंग उत्पन्न हो सके अंधेरा कैसा भी हो किसी भी रूप में हो उससे निकलने का एक ही जरिया है दिया जलाएं l


सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि इस दीपावली में लोग मिट्टी की दिवाली खरीदेंगे और मां लक्ष्मी को मनाएंगे जहां लोगों का पूजा संपन्न होगा वही कुम्हार के घर की भी माली हालत में सुधार होगा दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दिवाली के दिया जलाएंl जन जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से रामकुमारप्रजापति
अभिषेक,हिमांशु,रितेश,नितेश,सत्यम,प्रियांशु,प्रियम, चंचल,पलक,पायल,रश्मि, हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,संजय श्रीवास्तव सहित तमाम स्वयंसेवक रहेl

टिप्पणियाँ