समाज सुधारक सरदार भूपेंद्र सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई
प्रयागराज (नैनी). समाज सुधारक स्वर्गीय सरदार भूपेंद्र सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा सामूहिक अरदास कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही उनके निवास स्थान पर विभिन्न सामाजिक समाज सेवी, गंगा भक्त समाज से जुड़े हुए लोगों ने उनके नाम पर रखे गए भूपेंद्र सिंह सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला सर्वप्रथम कृपा शंकर पांडेय पूर्व अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद जमुनापार ने कहा कि स्वर्गीय सरदार भूपेंद्र सिंह बहुत ही मिलनसार,कर्तव्यनिष्ठा,ऊर्जावान समाज में दीन दुखियों की सेवा करना इनकी दिनचर्या थी विभिन्न धर्म के धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर रहते थे.
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद इंजीनियर नीलम यादव ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि समाज में सामाजिक कार्य करना आज के दौर में बहुत ही कठिन हैं लेकिन इन की प्रेरणा से बराबर सामाजिक कार्य दिन प्रतिदिन बहुत ही सुचारू रूप से होते रहते हैं. जिसका हमें पूर्वजों पर गर्व है उनकी प्रेरणा आशीर्वाद हम पर सदैव बनी रहती हैl पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख बीजेपी किसान मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय सरदार भूपेंद्र सिंह के दरबार से कोई भी भूखा-प्यासा नहीं जा सकता था समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ काफी कुछ करने का जज्बा उनमें सदैव विराजमान रहता था उनके किए हुए सामाजिक कार्य से प्रेरणा मिलती हैl इस अवसर पर परमिंदर सिंह बंटी, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह सहित आदि मौजूद रहे श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दलजीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर उनके पुत्र,पुत्रियां समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें