संकिसा में बौद्ध भिच्छू एवं अनुयायियों पर प्राणघातक हमला प्रशासन मूकदर्शक बना
केशव प्रसाद मौर्य एवं स्वामी प्रसाद मौर्य के फोन के बाद पहुंचे डीएम एवं एसपी विधायक सुशील शाक्य की बची जान.
प्रियंका सिंह
लखनऊ. कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने फर्रुखाबाद के संकिसा में भगवान बुद्ध के अनुयायियों पर तथा कथित एक संगठन से जुड़े लोगों द्वारा संकिसा में फंसे हजारों लोगों पर जमकर पथराव किया और उनके गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा क्योंकि जिला प्रशासन ने आयोजन के समय पर्याप्त मात्रा में संकिसा के आयोजन फर्रुखाबाद मे फोर्स ही नहीं लगाया था जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घट गई जिसमें क्षेत्रीय विधायक भाजपा सुशील कुमार शाक्य बुरी तरीके से फंस गए जब जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विधायक के फोन को तवज्जो नहीं दिया तब विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई नेताओं एवं अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तब 3 घंटे बाद डीएम कप्तान घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे विधायक को वहां से निकाल कर विधायक की जान बचाई.
कल्याण सिंह के कार्यकाल में सूरत सिंह शाक्य मंत्री को बचाने के लिए सीओ को निकालनी पड़ी थी रिवाल्वर तक..
उपद्रवियों द्वारा संकिसा में फंसे विधायक और अनुयायियों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासन ने जब डीएम और कप्तान को घटनास्थल पर भेजा तब उपरोक्त दंगाइयों ने डीएम और कप्तान पर भी पत्थरबाजी की दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने डीएम और कप्तान तक को नहीं बख्शा.
डीएम और एसपी की घोर लापरवाही से विधायक की जा सकती थी जान क्योंकि विधायक के फोन को डीएम और एसपी नहीं दे रहे थे गंभीरता से अपर पुलिस महानिदेशक की कड़ी फटकार के बाद पहुंचे घटना पर आला अफसर..
मालूम हो भारतीय जनता पार्टी की कल्याण सिंह की सरकार थी सूरज सिंह शाक्य मंत्री थे. संकिसा के आयोजन में आमंत्रित थे उसी दौरान उपद्रवियों ने इसी तरीके से प्राणघातक हमला आयोजकों पर किया था उस समय सीओ को मंत्री को बचाने के लिए रिवाल्वर निकालना पड़ा था. जिस की घटना संकिसा थाना क्षेत्र की जीडी में दर्ज होगी आखिर क्यों प्रशासन ने उपरोक्त आयोजन में लापरवाही की सरकार को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और सभी घायल बुद्ध के अनुयायियों को उचित मुआवजा एवं सभी दोषियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं किया गया तो एसोसिएशन प्रदेश व्यापी भाजपा सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन छेड़ेगा.
कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन ने घटना के दोषी अफसरों को दंडित करने की उठाई मांग..
उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य एडवोकेट ने घटना की निंदा करते हुए कहां कुशीनगर में प्रधानमंत्री भगवान बुद्ध के मंदिर में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं वही उत्तर प्रदेश मैं संकिसा क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा भगवान बुद्ध के अनुयायियों पर प्राणघातक हमला किया जा रहा है और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना है. उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र संकिसा की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा यदि सरकार ने तुरंत वहां के दोषी डीएम और कप्तान तथा जिम्मेदार अफसरों को तुरंत दंडित नहीं किया तो समाज आक्रोशित होकर जन आंदोलन करेगा.
प्रधानमंत्री कुशीनगर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पूजा करते रहे उत्तर प्रदेश के संकिसा में बुद्ध अनुयायियों पर चलते रहे पत्थर..
महिला मोर्चा की नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष सुषमा मौर्य ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से तुरंत हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग उठाई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें