उन्नाव के जाजमऊ चन्दन घाट में बालक की गंगा में डूब कर मौत



शुक्लागंज संवाददाता:सागर चतुर्वेदी 

उन्नाव।अंकित सिह परिहार पुत्र धर्मराज सिंह परिहार उम्र 12 वर्ष निवासी मुस्ताक नगर थाना कदौरा जिला जालौन आज सुबह 10 बजे अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के गया था कि गंगा का बहाव तेज होने के कारण डूब गया परिजनों द्धारा सूचना दिए जाने पर पुलिस चौकी जाजमऊ द्धारा गोताखोरो के संयुक्त प्रयास से मृतक को खोजने के प्रयास देर शाम तक जारी रहे ग़ोताखोर मोहम्मद तशरीफ़,मोहम्मद शकील,मोहम्मद हलीम अपने साथियों के साथ पांच बार गंगा में गोता लगा कर मृतक को ढूंढने का प्रयास किया किन्तु खबर लिखे जाने तक मृतक अंकित का नही मिल सका वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

टिप्पणियाँ