उन्नाव मे युवक पे किया जानलेवा हमला
उन्नाव मे दबंगों का कहर
विशेष संवाददाता
उन्नाव। दुर्गा जागरण देख रहे युवक को घेर कर धारदार हथियार सें किया लहूलुहान। पुरवा ब्लाक प्रमुख पुत्र दिपांशु चौधरी ने साथियों समेत युवक पे किया जानलेवा हमला। दिपांशु चौधरी का आडियो सोशल मीडीया मे हो रहा जमकर वायरल। प्रमुख पुत्र दीपांशु का विवादों से रहा गहरा नाता।
प्रमुख चुनाव मे क्षेत्र के पत्रकार के साथ मारपीट को लेकर भी वायरल हुवा था विडियो।पेशे सें अध्यापक के बावजूद प्रमुख चुनाव मे होल्डिंग बैनर मे नेतागिरी को लेकर चर्चे मे रह चुके है। उन्नाव बी एस ए ने कार्यवाही करते हुवे जवाब तलब किया था। सत्ता की हनक के आगे प्रमुख पुत्र पर नहीं होतीं कोई कार्यवाही। युवक ने बीघापुर थाने मे तहरीर देते हुवे लगाई मदद की गुहार।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें