शौचालय के गड्ढे में गिरने से भैंस की मौत

 

मामला ग्राम पंचायत मझिगवां (||) का



पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मझिगवां (||) सरपंच सचिव रोजगार सहायक की बड़ी लापरवाही सामने आई है निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत मझिगवां सरपंच प्रमोद बैस,सचिव तुलसीराम यादव,रोजगार सहायक राजेंद्र शाह के द्वारा शौचालय निर्माण में जमकर धांधली किया गया है शौचालय का गड्ढा खोदवा कर जर्जर हालत में छोड़ दिया गया था भैंस चरने के लिए गई थी शौचालय का गड्ढा घास चारा से पट गया था भैंस चरते-2 गड्ढे के पास पहुंच गई और मुंह के बल शौचालय के गड्ढे में जा गिरी। अपने आप को भैंस बचाने का काफी प्रयास किया घटनास्थल पर खूब छठपटाई है लेकिन शौचालय काफी सकरा था जिस कारण दुधारू भैंस की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई है घटना सायं 05:00 बजे की है।

शौचालय का गड्ढा है या मौत का कुआं

ग्राम पंचायत मझिगवां में शौचालय निर्माण सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा सिर्फ कागज में कोरम पूर्ति किया गया है हकीकत क्या है आपको दिख भी रहा है ग्राम पंचायत में जितने शौचालय बनाए गए हैं गुणवत्ता विहीन हैं शौचालय का घटिया निर्माण कार्य करा कर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते हुए सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि में जमकर बंदरबांट किया गया है भैंस मालिक का नाम शिवबहोरन सिंह गोड़ बताया जा रहा है जबकि दुधारू भैंस थी दूध बेचकर आदिवासी परिवार अपने परिवार का जीविकोपार्जन चला रहा था पीड़ित परिवार को छतिपूर्ति भरपाई कराते हुए संबंधित सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर कार्यवाही की मांग ग्रामीण जनों के द्वारा किया जा रहा है।

इनका कहना है मैं जांच करा कर कार्यवाही करवाता हूं साकेत मालवीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली

टिप्पणियाँ