पतंजलि योगपीठ द्वारा चार दिवसीय शिविर हुआ संपन्न


प्रमुख संवाददाता 

आगरा। पतंजलि योगपीठ द्वारा चार दिवसीय शिविर के अंतर्गत  पांडव नगर पार्क में योगा शिविर द्वारा आए उपस्थित, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विनिता उपाध्याय द्वारा संपन्न कराया गया योगा में आए सभी गणमान्य लोगों का ट्रॉफी और पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके अंतर्गत राज्य प्रभारी  श्रीदेवी दीदी द्वारा रबड़ नेति, जल नेति, सूत्र नेति, कुंजल क्रिया, आदि क्रिया कराई गई तथा सभी प्रकार की बस्ति क्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिसमे विशाखा अग्रवाल, दीप्ती वर्मा, कल्पना सिंह, सीमा पाराशर, स्नेहा यादव, पारुल अग्रवाल, रोशनी कुकरेजा तथा शैलेन्द्र सिंह आदि रहे।

टिप्पणियाँ