जो जमीन दिलाएगा उसी को वोट जाएगा -सम्यक मूल मोर्चा
सिलेंडर शौचालय नहीं पांच 5 बीघा जमीन चाहिए..
आइस बेस की बैठक संपन्न..
शिवचरण बिंद
मिर्जापुर, लालगंज। सम्यक मूल मोर्चा के तत्वाधान में को संगठन एसबीएस द्वारा लालगंज जनपद के मिर्जापुर जिले के मिलिट्री ग्राउंड में बैकवर्ड आंदोलन किया गया जिसमें भारी संख्या में आदिवासी दलित एवं पिछड़ी जातियों ने भूमिहीन गरीबों ने भाग लिया इस अवसर पर उन्होंने नारा दिया कि जो जमीन दिलाएगा उसी को वोट जाएगा सिलेंडर शौचालय नहीं पांच 5 बीघा जमीन चाहिए।
इस अवसर पर आइस बेस के अध्यक्ष माननीय कालीचरण सोनकर पूर्व विधायक ने उपरोक्त मांगों को समर्थित किया ,इस अवसर पर अरुण कुमार मौर्य जिला अध्यक्ष सुनील सोनकर जिला प्रभारी रामरक्षा को जिलाध्यक्ष सोनभद्र पन्नालाल बौद्ध जिलाध्यक्ष भदोही मालती कॉल बबीता फूला लालचंद बच्ची मनोज रमेश लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें