सभी जाति वर्गों को आबादी के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी -सम्यक मूल मोर्चा
मनोज कुमार
मिर्जापुर. लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत ग्राम बनकट में स्वर्गीय साधु राम मौर्य इंटर कॉलेज बनकट में हुई मासिक बैठक संपन्न इसमें हमारे बीच में संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक धमगुरु अशोक आनंद और आईसवेश के मिर्जापुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य और हमारी सभी सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग 400 से लेकर 500 तक पब्लिक उपस्थित रहे.
2 अक्टूबर गांधी जयंती मनाते हुए कहा गया कि सम्यक मूल मोर्चा तथा आईसवेश के तत्वाधान में बैकवर्ड जन आंदोलन भू वितरण अभियान व पर्यावरण संरक्षण की सभी जाति वर्गों को आबादी के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी दिया जाए काकी ओबीसी को भी साठ पर्सेंट हिस्सेदारी प्राप्त हो सकती है.
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 126 एवं 63,64 के तहत सामाजिक रुप से उपेक्षित व गरीब ओबीसी एससी एसटी के प्रत्येक परिवारों को कम से कम पांच 5 बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया जाए जिसमें 20% पर बगीचे लगाएं तथा 80% जमीन पर खेती हुआ मकान बना सकते हैं इससे पर्यावरण को बल मिलेगा. हर महीनों की तरह इस महीने में भी 2 अक्टूबर सन 2021 को मासिक बैठक हुई संपन्न.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें