टीवी अभिनेत्री पारुल चौहान को बुके देकर सम्मानित करती समाजसेविका विजयलक्ष्मी सिंह
संजय सिंह
गोरखपुर। आई एम शक्ति वूमेन फाउंडेशन की तरफ से गोरखपुर क्लब में डांडिया, गरबा नाइट ऑर्गनाइजेशन की गई। प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन, कृति रमन दास, राजेश शर्मा, अंजू चौधरी, डॉक्टर सत्या पांडे इत्यादि मौजूद रही। इस संस्था की अध्यक्ष कंचन सोनी ने अतिथियों को मोमेंटम एवं वूके देकर स्वागत किया। वही महिलाओं ने गरबा डांस कर खुशनुमा माहौल बना दिया।
टीवी अभिनेत्री पारुल चौहान ने महिलाओं के संग उत्साहवर्धन के साथ डांस परफॉर्मेंस भी दी। इस दौरान समाज सेविका विजयलक्ष्मी सिंह ने टीवी अभिनेत्री पारूल चौहान को सम्मानित किया और सभी सहभागियों के साथ गरबा डांस कर सबको आनंदित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें