आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। जनपद की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में कई विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें सुपरवाइजर पिछले 25 से 10 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं विभाग से कई बार मांग भी की गई की समय से पदोन्नति तथा प्रोन्नति का लाभ दें। जनपद की कई परियोजनाओं में लिपिक बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सुपरवाइजर के पद रिक्त हैं ऐसी स्थिति में सुपरवाइजर सही कार्य कराए जाते हैं जिससे सुपरवाइजर केंद्रों का निरीक्षण ठीक तरीके से नहीं कर पाती हैं जिससे कि केंद्रों की स्थिति खराब हो जाती है और बाद में उसका दोषी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को ही ठहराया जाता है, जोकि बहुत ही गलत है।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एसोसिएशन ने अपनी सभी समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया है जिससे की उन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। बैठक में एसोसिएशन की अध्यक्ष रानी वर्मा, सचिव रेनू पटेल, स्मप्रेरक अर्चना सिंह, संयुक्त सचिव उषा सिन्हा, संगठन मंत्री आशा रानी, सह कोषाध्यक्ष उषा सचान आदि लोग इस बैठक में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें