योगी सरकार में भी सरकारी जमीन पर दबंगो का अबैध कब्जा जारी

 


जितेंद्र मौर्य 

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में ब्लाक जहानागंज काजीपुर ग्राम सभा में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान लालधर यादव व लेखपाल ने पूरे ग्राम सभा का आकस्मिक निरीक्षण किया है। उस समय भू माफियाओ के पैर तले जमीन खिसक गई। जहां पाया गया कि ऊसर, ग्रामसभा की जमीन, बंजर ,कब्रिस्तान, खेलकूद का मैदान, घूर गड्ढा,सब मिलाकर लगभग 40 बीघे में पाया गया है। जिस पर भू माफियाओ का अबैध कब्जा है। वही पोखरी को पाटकर मकान बनाया गया है। ओर अवैध अतिक्रमण के वजह से आप को खड़ा होने की जगह तक नही मिलेगी। गांव समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर बैठे दबंगों के पैर तले जमीन खिसक गई सर्वे के समय पाया गया 249 नम्बर की पोखरी 987 एयर  मतलब साढ़े चार बीघा में है मौके पर 3 बीघा ही मिला ,कब्रिस्तान 445 नम्बर खतौनी में 7 विस्सा जो धन रोपा गया गया है।खलीहान दो बीघा 6 विस्सा है धान रोपा मिला,गाटा संख्या 536,618, खेल कूद का मैदान जिस धान कमर से ऊपर धान देखने को मिला है। बंजर 22 बीघा है। ऊसर जो क्रम सह 7, 290, 303, 322,ख है जिस पर दबंग, भू माफियाओं का कब्जा है। और खेती हो रही है। जिनके बिरोध में दहशत की वजह से कोई बिरोध नही करने वाला नही है। कुछ लोगों का कहना है कि जो बिरोध करेगा उसकी हत्या भी ही सकती है। या उसके परिजनों के साथ कुछ भी हो सकता है। डर बस कोई सामने आने वाला नही है। इसका खुलासा अब हुवा है। जब सरकार की योजनाओं के तहत प्रधान संघ लेखपाल पूरे ग्राम सभा का ड्रोन कैमरा से सर्वे के बाद निरीक्षण करने मौकेप पर पहुंचे थे। देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हो पाता है कि नही क्या योगी सरकार में भी दबंग हॉबी ही रहते हैं या खाली हो जाता है। या केवल कागज में ही कोटा पूर्ति कर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभावित कर सिमट जाता है। वही कुछ लोगों का कहना है कि यदि उच्च अधिकारी मौके की जांच करेंगे तो और भी राज खुलकर सामने आएंगे।

टिप्पणियाँ