सपा मीडिया प्रभारी ने लोगो को जागरूक किया



प्रमुख संवाददाता 

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी घोरावल विधानसभा क्षेत्र के सुकृत सेक्टर में बैठक करते सपा मीडिया प्रभारी महफूज़ आलम खाँ सुकृत सेक्टर पर बूथ की बैठक कर।


सभी जिम्मेदार लोगों के साथ आगामी 2022 के चुनाव की रणनीति बनाते व वोटर लिस्ट में नये मतदाता कैसे बनेंगे इस बात के लिये लोगो को जागरूक किया गया।

बैठक में मुख्यरूप से महफूज़ खाँ के साथ रॉबर्ट्सगंज से साथ आये सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष रंजन पाण्डेय व श्यामनारायण मालवीय ने सेक्टर की बैठक में सेक्टर के पदाधिकारी गण भी मौजूद थे जिनमें रमेश चंद्र यादव, समसाद अहमद, श्याम सुन्दर बियार, मुस्ताक खाँ, निरंजन यादव,जितेंद्र कोल, पारस सोनी, रामधनी, अशोक कुमार व प्रधान पति असगर रजा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ