बर्रा थाने में लगा रक्तदान शिविर, पुलिस कमिश्नर ने किया रक्तदान

 किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। बर्रा थाने में थैलेसीमिया से पीडित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई समाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग करते हुए रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। वहीं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने भी थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान किया।


प्रत्येक रविवार को थानेवार रक्तदान शिविर के अर्न्तगत बर्रा थाने में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को लेकर बर्रा थाना प्रभारी अजय सेठ ने थाने को दुल्हन की तरह सजाया और सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर रखी थी। सुबह 10 बजे से रक्तदान का शुभारम्भ हुआ और शाम 4 बजे तक रक्तदान कार्यक्रम चलता रहा। पुलिस आयुक्त असीम अरूण ने भी आम जनमानस के प्रेरणास्त्रोत बन उन्होंने भी थैलेसीमिया से पीडित बच्चों के लिए रक्तदान किया और थाने के पुलिस कर्मियों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान में अपनी सहभागिता की। बर्रा चौकी प्रभारी पवन कुमार मिश्रा ने भी रक्तदान किया और उन्हें पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्त्री पत्र दिया। शिविर में समाचार लिखे जाने तक 100 यूनिट से ज्यादा ब्लड यूनिट का रक्तदान हो चुका था।

टिप्पणियाँ