डबल इंजन की सरकार में मंहगाई चरम सीमा पर۔۔

 


शुक्लागंज संवाददाता: राघवेंद्र द्विवेदी

समाजवादी पार्टी की जन सन्देश यात्रा सविता समाज का आगमन जनपद उन्नाव के आवा कॉन्टिनेन्टल में हुआ



उन्नाव | समाजवादी पार्टी की जन सन्देश यात्रा सविता समाज का आगमन जनपद उन्नाव के आवा कॉन्टिनेन्टल में हुआ । इस जन सन्देश यात्रा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव  संजय विध्यार्थी सविता- पूर्व मन्त्री के नेत्रत्व में आगमन हुआ ।

सविता समाज के लोगो ने बढ़ चड़ कर इस यात्रा का स्वागत किया , इस अवसर पर बोलते हुये मा॰ संजय विध्यार्थी सविता जी ने बताया की पिछड़ों और दलितों को समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर अखिलेश यादव को पुनः 2022 में बनाने का कार्य करना है, इस डबल इंजन की सरकार में मंहगाई चरम सीमा पर है, सरकारी नौकरियाँ लगभग खत्म हो चुकी हैं सभी जगह प्राईवेटाइजेशन किया जा रहा है जनता त्राहि त्राहि कर रही है जनता अपनी वोट ताकत से इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य करेगी ।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव ने सविता समाज के लोगो को संगठन में कार्य करने का अनुरोध किया और जिसको भी कोई परेशानी हो मेरा मोबाइल चौबीस घण्टे खुला रहता है आप कभी भी मुझे सम्पर्क कर सकते हैं ।


कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मा॰ वीरेन्द्र शुक्ला जी ने किया और अध्यक्षता मा॰ राम किशुन लोधी जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उन्नाव ने की ।

इस अवसर पर बसपा के सभासद रशीद सर व सभासद फुरकान खान अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये, भाजपा नेता अमन साहू ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली ।


इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव सुरेश पाल जी, नगर अध्यक्ष उमालाल यादव जी, अविरल शुक्ला, डा॰ अरुण सविता, दिलीप सविता, राजू सविता, आनन्द मिश्रा, शिव शंकर सविता, सोनू सविता, अशोक सविता, राजन कनौजिया, सुनील यादव, सीमा यादव, आशा अग्रवाल, सोना रावत, रोहित साहू, मिनटू निषाद, रविन्द्र कुशवाहा, फूल सिंह, अंकित यादव, मो॰ शाहिद हुसैन, मुकीम, सुरेश निषाद, मनोज वाल्मीकि, राजेश राठौर, अरविंद साहू, मुजम्मिल, अनवारुल हक, फरहान, मुश्ताक, ललन ठाकुर,

टिप्पणियाँ