गांव की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है -राजकुमार सिंह चौहान
विशेष संवाददाता
लखनऊ। बंथरा सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंदपुर देव में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से चर्चा करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों एवं गांव के किसानों के लिए तमाम योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ गांव के गरीबों और किसानों तक पहुंचे। इसी क्रम में पार्टी द्वारा गांव में चौपाल लगाकर किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति जानकारी प्राप्त करना और उनके निराकरण के संदर्भ में कार्य करना है।
भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान ने कहा कि गाँव की खुशहाली का रास्ता गांव की गलियों और खेत खलिहानों से ही निकलता है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान व गांव का गरीब खुशहाल नहीं होगा तब तक देश की प्रगति संभव नहीं है। इसी क्रम में हमारी केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें निरंतर कार्य कर रही हैं जिससे गांव के किसान खुशहाल हो सकते हैं और देश प्रगति के रास्ते पर उत्तरोत्तर बढ़ता रहे ।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा सरोजनी नगर आशीष कुमार रावत, मंडल प्रभारी रविंद्र विक्रम सिंह शक्ति केंद्र संयोजक जितेंद्र लोधी, सहित तमाम किसान गण उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें