अखिलेश यादव ने शुरु की विजय यात्रा
नारायण मिश्रा
कानपुर और घाटमपुर में हुआ जगह-जगह स्वागत*
क्षेत्र के विभिन्न नगर के पहले विभिन्न क्षेत्र के कस्बों में भी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*
अखिलेश की एक झलक पाने के लिए लोगों में काफी लालसा देखने को मिली*
अपने पिता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर के निकले अखिलेश यादव रथ यात्रा पर*
पहले चरण के रथ यात्रा में जाजमऊ पुल से कानपुर देहात के माती कस्बा तक सफर तय किया*
शाम लगभग 3:15 तक पहुंचे घाटमपुर में
जहां कार्यकर्ताओं ने किया धूमधाम से स्वागत*
घाटमपुर तहसील के रामपुर गांव में संबोधित करेंगे सभा को*
वही रात शाम हमीरपुर करेंगे*
फिर वहां से सुबह निकलकर कुरारा जनसभा करेंगे*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें